Home » अम्बाला पहुँच रहे है पाँचों राफेल विमान, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

अम्बाला पहुँच रहे है पाँचों राफेल विमान, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

लोगों को छतों पर चढ़ने से रोका गया, मौसम खराब हुआ तो जोधपुर में उतारे जा सकते है राफेल

अंबाला: आज राफेल विमानों के भारत में आने का इंतजार खत्म होने जा रहा है ।पांच राफेल फाइटर विमान आज दोपहर अंबाला एयरबेस पर पहुंचेंगे। इसकेे लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। एयरफोर्स स्‍टेशन क्षेत्र और आसपास के चार गांवों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। एयरफोर्स स्‍टेशन की ओर जानेवाली सड़कों की सुबह से ही नाकेबंदी की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को एयरफोर्स स्टेशन के आसपास बने मकानों की छतों पर चढ़ने पर पाबंदी लगा दी है। बलदेव नगर, गरनाला, बरनाला, धूलकोट, पंजोखरा गांवों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाया गया ह‍ै। अंबाला स्टेशन के आसपास  फोटोग्राफी करने पर भी रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक यदि अम्बाला का मौसम ठीक नहीं हुआ तो पांचों राफेल विमान जोधपुर एयरबेस में उतारे जा सकते है ।

यह भी देखें..पाकिस्तान सीनेट का कुटिल दांव, प्रस्ताव पारित कर गिलानी को सर्वोच्च पुरुस्कार देने की माँग की

अंबाला एयरबेस स्‍टेशन के आसपास के साथ-साथ पूरे अंबाला छावनी क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी है। अंबाला एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात हैं। एयरबेस की ओर जानेवाली सड़कों की नाकेबंदी जैसी कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान इन सड़कों पर तैनात हैं और वाहनों को एयरबेस की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस ने अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन के आसपास के चार गांवाें में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। बाकायदा पुलिस ने उद्घोषणा कर लोगों को जागरूक किया है। इन गांवों और इनके आसपास पुलिस के जवान तैनात हैं।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने बलदेव नगर, अंबाला कैंट और पंजोखरा के थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि लोगों को एयरफोर्स स्टेशन के आसपास छतों पर न चढऩे दें। मॉनिटरिंग के लिए डीएसपी को लगाया गया है। एयरफोर्स स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने व डायवर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी देखें..बढ़ते अपहरण के मामलों को लेकर डीजीपी सख्त, कहा ऐसे मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

दूसरी ओर, शहर में राफेल फाइटर विमानों के आगमन के मद्देनजर हवन और यज्ञ किए जा रहे हैं। लोग जगह-जगह हवन कर रहे हैं। शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में तिरंगे बैलून के गुच्‍छे लेकर राफेल का स्‍वागत करने का तैयार हैं। हालांकि प्रशासन ने लाेगोें काे ऐसा करने से मना किया है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला एयरबेस में राफेल की तैनाती को देखते हुए एयरफोर्स स्टेशन के तीन किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गृह मंत्री विज कहा कि सारा शहर, सारे लोग अपनी पलकें बिछाए बैठे हैं। यह करोना काल है, एकत्र नहीं हो सकते, अन्‍यथा आज शहर में हर सड़क पर लोग भंगड़ा कर रहे होते। विज ने कहा राफेल जेट की तैनाती से लोगों में जोश है। यह अंबाला छावनी के लिए, देश के लिए बहुत बड़े गर्व की बात हैै।

यह भी देखें..65 साल के कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग सैफई अस्पताल से भागे, तीन को थमाया गया नोटिस

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News