- जनपद में न्यायपालिका भवन के लिए 74 करोड़ रूपया मंजूर करवाया
- डी.बी.ए. कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
औरैया। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का ‘शपथ ग्रहण समारोह’’ जिला जजी परिसर में जनपद न्यायाधीश डा. दीपक स्वरूप सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें उ.प्र. बार कौंसिल के चेयरमैन जानकीशरण पाण्डेय ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए युवा अधिवक्ताओं से ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का आहवाहन किया। बार कौंसिल पाण्डेय ने प्रदेश सरकार पर वकीलों को कल्याणकारी योजनाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वन की मांग की। चेयरमैन ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि वर्ष 1997 में जिला बनने के बावजूद औरैया के न्यायालय छोटे-छोटे कमरों में संचालित हो रहे हैं।
यह भी देखें :राजकीय ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी
जब कि अन्य जिलों में अच्छे न्यायालय भवन स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। अतः उसे अन्य सरकारी कर्मचारियों से तुलना नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवा अधिवक्तओं से अपील की कि वह पूरी तैयारी से न्यायपालिका के सम्मुख अपना पक्ष रखकर अपने वादकारी को न्याय दिलाये। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं का बोध है, इसलिए उन्होंने जनपद में न्यायपालिका भवन के लिए 74 करोड़ रूपया भूमि अधिग्रहण हेतु शासन से दिलवाया तथा आगे भवन निर्माण के लिए बजट दिलाने का वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि वह पूरे जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। जिले में 500 बैड वास्ते मेडीकल काॅलेज की स्थापना की स्वीकृति व वर्ष 2022 तक इसे तैयार कराने का उसका प्रयास रहा।
अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट को मिर्जापुर से वह वहां लाये हैं। लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार वकीलों के कल्याण की योजनाओं के प्रति अति संवेदनशील है। इसके पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश डा. दीपक स्वरूप सक्सेना ने दीप प्रज्जवजित कर किया। इस मौके पर उनका तथा उपस्थित नयायिक अधिकारियों का भी अधिवक्तओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह भदौरिया ने बार-बेंच में सांमजस्य का भरोसा दिलाते हुए एल्डर्स कमेटी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष व महामंत्री राजू शुक्ला, सुनील दुबे आदि ने मुख्य अतिथि व राज्यमंत्री का शाल उठाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। समारोह में पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह चैहान, डी.जी.सी. अभिषेक मिश्रा, जितेन्द्र सिंह तोमर, अरविन्द राजपूत, सुरेन्द्र शुक्ला, धर्मेश द्विवेदी, सुरेन्द्र पाण्डेय, नवलकिशोर त्रिपाठी ,कमलेश पोरवाप आदि ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी।
यह भी देखें :प्रभारी मंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकोें को प्रदान किये नियुक्ति पत्र