Home » अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम

अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम

by
अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम

अपने कार्यों में लाए सुधार सभी खंड शिक्षा अधिकारी-डीएम

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक में आपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी पटना विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प में प्रदेश स्तर पर जिले की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी , विकास खंड अधिकारी व एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना व मनरेगा के कार्यों को छोड़कर प्राथमिकता के आधार पर अगली बैठक के पहले कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले सभी कार्य अवश्य पूरा कर लें।

यह भी देखें : मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात की मौत

यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अभियान के सफलता में स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, शिक्षा, खाद्य व रसद, पशुपालन, उद्यान पव आयुष विभाग आपसी समन्वय बनाकर इनके लिए निर्धारित कार्यों को करेंगे। विद्युत से संबंधित प्रक्रिया में जिन विद्यालयों में विद्युत संचालित नहीं है, उन विद्यालयों के खंड शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करा कर विद्युत विभाग को रिपोर्ट सौंपें तथा 15 दिन के अंदर विद्युत की प्रक्रिया की कार्रवाई सुनिश्चित करा कर अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने दायित्व मैं सुधार लाएं नहीं तो अच्छम्य कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : औरैया में नवागत पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा , लोगों से किया संवाद

एबीएसए अछल्दा खराब प्रगति प्राप्त होने पर कार्य में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश दिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में ही आवास लेकर रहें। जिन विद्यालयों में पंखा आदि की व्यवस्था नहीं है उनको सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से पूर्ण कराएं।जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान डीबीटी कार्य में पिछड़े ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही इसे पोर्टल पर भी दर्ज करने के निर्देश दिए।

यह भी देखें : गर्भनिरोधक साधनों से मिलती है शारीरिक समस्या से निजात

उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे विद्यालय की सूची संबंधित खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जहां पर कायाकल्प के तहत कार्य कराए जाने हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News