Home » बनारसीदास मोहल्ले के सभी 7 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव…

बनारसीदास मोहल्ले के सभी 7 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव…

by

औरैया: जनपद वासियों के लिए मंगलवार को फिर राहत भरी खबर सामने आई। कोरोना संक्रमित एक और मरीज ने बीमारी को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पा ली है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले सात रह गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें, मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला हर हाल में अपनाएं। इससे पहले औरैया शहर के मोहल्ला बनारसीदास मोहल्ले में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवारी जनों व किराएदार के कुल सात सैंपल लिए गए थे वह सभी नेगेटिव आए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=y1h-2exLpaQ&t=1s

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी ने बनारसी दास मोहल्ले से लिए गए सभी सात सैंपल नेगेटिव आने की पुष्टि की है। बता दें कि शहर के बनारसीदास पश्चिमी मोहल्ले में रहने वाली जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उस महिला के पति की मौत पिछले सप्ताह हो चुकी है। महिला के पति की मृत्यु उपरांत कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।महिला कहां से संक्रमित हुई है ,इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सजग हो गया है, मोहल्ले में बाहर से आए लोगों पर और पैनी नजर रखी जा रही है, साथ ही मोहल्ले के लोगों के पूल सैंपलिंग कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल मोहल्ले के लोगों ने सभी 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राहत की सांस ली है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News