फफूंद (औरैया)। औरैया जिले के विकास खण्ड भाग्यनगर के परिसर में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एलिम्को द्वारा 240 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, छड़ी,बैटरी रिक्शा,व्हील चेयर व कान की मशीन का वितरण किया गया। शुक्रवार को ब्लाक भाग्यनगर में एलिम्को द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।जिसमें बीते जून माह में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अछल्दा के 109 व भाग्यनगर ब्लाक के 131 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गए। ब्लाक भाग्यनगर के खण्ड विकास अधिकारी विश्वनाथ सिंह पाल ने बताया कि शिविर में 168 ट्राई साइकिल, 5 बैटरी रिक्शा के साथ ही छड़ी,कान की मशीन,कृतिम अंग,वैशाखी,फोल्डिंग व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, दिबियापुर सपा विधायक प्रदीप यादव, ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे , खण्ड विकास अधिकारी अछल्दा सतीश पाण्डेय ,कवि अजय अंजाम मौजूद रहे।
एलिम्को ने 240 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए, दिनचर्या में मिलेगी सुविधा
85