मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म डार्लिंग्स का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म डार्लिंग्स की घोषणा की थी, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।टीजर में आलिया सस्पेंस से भरे बेहद ही खतरनाक रोल में नजर आ रही हैं। ‘डार्लिंग्स’ के इस टीजर में आलिया के साथ शेफाली शाह, रोशन मैथ्यू और विजय वर्मा भी दिख रहे हैं। टीजर में आलिया और विजय एक कपल की तरह नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें: धारावी बैंक से सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज
यह भी देखें: सलमान और शाहरुख को लेकर फिल्म बनायेंगे आदित्य चोपड़ा
टीजर में आलिया बिच्छू और मेंढक की दोस्ती की कहानी सुनाती हुई दिख रही हैं, जिसके साथ ही साथ वह फिल्म की कहानी से भी कुछ रूबरू करा रही हैं। फिल्म में शेफाली, आलिया के मां के रोल में हैं।गौरतलब है कि डार्लिंग्स आलिया भट्ट के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।फिल्म की कहानी जसमीत के रीन ने लिखी है। जसमीत ने ही फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है। डार्लिंग्स इस साल 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की