मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स तमिल और तेलुगु में भी बनायी जायेगी। आलिया ने फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया है।शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ आलिया भट्ट ‘डार्लिंग्स’ को प्रोड्यूस किया है।इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 05 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुयी है।इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म को निर्माता दक्षिण भारतीय भाषाओं तमिल और तेलुगु में भी बनाने की तैयारी में हैं।
यह भी देखें : एयरटेल डिजिटल ने लॉन्च किया विंक स्टूडियो
फिल्म डार्लिंग्स के निर्माता गौरव वर्मा ने कहा कि उनकी टीम फिल्म डार्लिंग्स की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर चुकी है। इसे थोड़ा वक्त हो गया है और वो इसे कई भाषाओं में बनाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे कई भाषाओं में बनाया जाने वाला है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिल्म की कहानी लोगों के मुद्दों से जुड़ी हैं। कहानी सेम ही रहेगी। इसमें बदलाव नहीं होगा। डार्लिंग्स की कहानी मुंबई की है। हम तमिल और तेलुगु भाषा के हिसाब से इसकी लोकलिटी और किरदारों को बदलने की तैयारी में हैं।अभी तमिल और तेलुगु वर्जन के कास्टिंग और दूसरी चीजों पर फैसले लेने बाकी हैं।