Home » अक़ीदत के साथ नगर में निकाला गया अलम का जुलूस

अक़ीदत के साथ नगर में निकाला गया अलम का जुलूस

by
अक़ीदत के साथ नगर में निकाला गया अलम का जुलूस
  • लोगों ने जगह जगह शरबत पिलाया और घरों से लुट्टस की
  • या हुसैन की सदाओं से गूंजा कस्बा

फफूंद । मोहर्रम की सात तारीख को नगर में अलम का जुलूस बड़े ही अक़ीदत के साथ निकाला गया । जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह जगह लोगों को शर्बत पिलाया और लंगर तकसीम किया वहीं लोगों ने अपने घरों से लुट्टस भी की । अलम का जुलूस सुबह दस बजे नगर के मोहल्ला भराव से प्रारम्भ होकर देर शाम मुहल्ला सैयदबाड़ा में एक साथ पहुंचा जहां मिलाप होने के बाद सभी अलम के जुलूस अपने अपने मुकाम पर रवाना हो गए । सुरक्षा के दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी देखें : क्षेत्रीय भाषाओं में कानून पढ़ाने की जरूरत: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

रविवार को मोहर्रम की सात तारीख को नगर में अलम का जुलूस निकाला गया । सबसे पहले अलम के जुलूस की शुरुआत मुहल्ला भराव से हुई वहां से जुलूस मुहल्ला ऊँचाटीला होता हुआ तिराहा चमनगंज पहुँचा इसके बाद अलम का जुलूस चमनगंज तिराहे से दोपहर तीन बजे रवाना होकर दिबियापुर फफूंद मार्ग स्थित मुहल्ला मेवातियांन पहुँचा जहाँ पर मुहल्ला ज़ुबैरी, मुहल्ला केशरवानी तथा मुहल्ला मेवातियांन के अलम जुलूस में आकर शामिल हुए और दर्जन भर अलम एकत्र होने के बाद अपने तय रास्ते से होते हुए मुहल्ला सैयदबाड़ा पहुँचे जहाँ से मुहल्ला सैय्यदवाड़ा का अलम शामिल हुआ इसके बाद सारे अलमों का सैय्यदवाड़ा स्थित मैदान में मिलाप हुआ और देर तक लोग ग़मगीन माहौल में मातम करते रहे और या हुसैन की सदा लगाते रहे ।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश सरकार ने किये 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

यहां पर ठेले वालों द्वारा दुकानें लगा लेने से वहां मेले जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा था । बच्चे अपने पसंद का खाने का सामान खरीद रहे थे । इस दौरान तेज पानी बरसने लगा था लेकिन हुजूम कम नहीं हुआ था । काफी देर रुकने के बाद अलम का जुलूस अपने अपने मुकाम के लिए रवाना हो गया । जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो को शर्बत पिलाया गया और लंगर तकसीम किया गया वहीं जगह जगह लोगों ने अपने अपने घरों से लुट्टस की । अलम के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों का एक हुजूम दिखाई दिया । वहीं जुलूस के दौरान नगर पंचायत की ओर से साफ सफ़ाई का विशेष प्रबंध कराया गया था । जुलूस में चेयरमैन मुहम्मद अनवर क़ुरैशी , पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि इज़हार अहमद सहित नगर के समाज सेवी व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे जबकि सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के दौरान सीओ अजीतमल और फफूँद थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News