Tejas khabar

19 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय की बेलबॉटम जनवरी में आएगी प्रभास की राधे श्याम

19 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय की बेलबॉटम जनवरी में आएगी प्रभास की राधे श्याम
19 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय की बेलबॉटम जनवरी में आएगी प्रभास की राधे श्याम

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी। दूसरी ओर चर्चा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम 14 जनवरी को रिलीज होगी।

यह भी देखें : रिटायर होने पर डिप्टी कलेक्टर को डीएम दी भावभीनी विदाई

पहले बात करते हैं बेल बॉटम की। बता दें कि रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है।बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी देखें : ब्लॉक को प्रेरक बनाने के लिए जमीनी स्तर पर होगा काम- एबीएसए

खुद अक्षय ने बताई रिलीज डेट

अक्षय कुमार ने बेल बॉटम की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। पहले 27 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अक्षय ने डेट अनाउंस करते हुए लिखा, मिशन: बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन। बेलबॉटम के आगमन की घोषणा।

यह भी देखें : कार चुराने आए चोर हुए सीसी टीवी में कैद

राधे श्याम को लेकर चर्चा में प्रभास

प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर चर्चा में हैं। प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।पोस्टर में प्रभास ग्रे कोट पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ब्लैक शूज पहने हुए हैं। प्रभास ने हाथ में सूटकेस पकड़ा हुआ है। प्रभास सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रभास ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी रोमांटिक फिल्म ‘राधे श्याम’ आप सभी को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। राधे श्याम की ब्रांड न्यू रिलीज डेट 14 जनवरी 2022।” फिल्म ‘राधे श्याम’ में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।

प्रभास की राधे श्याम

Exit mobile version