Home » अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

by
अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन

फिरोजाबाद । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव ने सोमवार को फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र के लिये सपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के‌ नामांकन करने वालों मे मुख्य रूप से फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सोमवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

यह भी देखें : दिबियापुर पुलिस ने दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

उनके साथ मुख्य रूप से पिता रामगोपाल यादव राष्ट्रीय महामंत्री समाजवादी पार्टी भी मौजूद रहे। इसके अलावा एक अन्य प्रत्याशी भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उपेंद्र सिंह द्वारा भी नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इस अवसर पर अक्षय यादव ने कहा कि वह नौजवानों को रोजगार देने और क्षेत्र का विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को तो अभी तक फिरोजाबाद के लिए प्रत्याशी भी नहीं मिला है कहीं ऐसा ही ना‌‌ हो‌‌ कि‌‌ उनके सामने भाजपा का कोई प्रत्याशी ही नही लड़े।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News