मुंबई। जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार ने बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस पर कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि दर्शकों को फिल्मों में क्या चाहिए और हम अपनी फिल्मों की नाकामयाबी के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही है।अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। अक्षय ने कहा, “हमारी कमी की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरी गलती की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे कुछ बदलाव करने होंगे। मुझे समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने पर किसी दूसरे को ब्लेम क्यों करना बल्कि मैं खुद को इस चीज का दोषी मानता हूं।”
यह भी देखें: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जोगी’ का टीजर रिलीज
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता यश, बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी के साथ काम करना चाहते हैं। यश की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’इस वर्ष प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म की सफलता ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। यश से पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड अभिनेता के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम लिया और उनकी तारीफ की। यश ने कहा, “मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत अभिनेता हैं।”