मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार जुलाई की शुरुआत में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।इस फिल्म में अक्षय पंजाब के चर्चित इंजीनियर रहे जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘कैप्सूल गिल’ बताया जा रहा है।
यह भी देखें : नो इंट्री के सीक्वल में काम करेंगे अनिल कपूर
इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड में चीफ माइनिंग इंजीनियर थे। वर्ष 1989 में उनकी इस नौकरी के दौरान ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे।
यह भी देखें : 29 जुलाई को रिलीज होगी जॉन-अर्जुन की एक विलेन रिटर्न्स
तब जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथियों की मदद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अब वही घटना इस फिल्म में भी दिखाई जाने वाली है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित ‘कैप्सूल गिल’ में अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार नजर आएंगे। परिणीति इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म केसरी में काम कर चुकी है।