शोभा यात्रा में चल रहे रथ पर संजी राम दरबार की झांकी बनीं आकर्षण का केंद्र
बिधूना,औरैया। गायत्री परिवार के तत्वावधान में अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व बिधूना कस्बे में शनिवार को राम दरबार की भव्य झांकी के साथ अक्षत कलश शोभा निकाली गई, जिसमें रामलला के भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सड़कों पर भ्रमण किया, वहीं इस कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार बिधूना के तत्वावधान में रामलला के भक्तों द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल रामलला के भक्त जय श्री राम का जय घोष करते हुए ध्वज लेकर चल रहे थे ।
यह भी देखें : अक्षत कलश यात्रा का कस्बा सहार सहित अन्य नगरों में हुआ भव्य स्वागत
वहीं शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम के दरबार की भव्य आकर्षक झांकी भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र यह बनी रही। इस अक्षत कलश शोभा यात्रा का जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया। अक्षत कलश शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एन एस तोमर, रमेश गुप्ता, अजय सेंगर, विश्राम सिंह चौहान, अनिल गुप्ता, आशीष वर्मा, अशोक चौहान, अमित मिश्रा, भानू ठाकुर, कुनाल तिवारी, अरुणा सक्सेना, छुन्नू तिवारी, गुडडू श्रीवास्तव, अवधेश दुबे, किशन गुप्ता, टीपी सिंह, उज्जवल छावड़ा, नारायण गुप्ता, बाबी कुशवाह, पुनीत सविता, नरेन्द्र भदौरिया आदि प्रमुख लोगों को साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। बाद में यह शोभा यात्रा बिधूना से रठगांव ऐरवाकटरा उमरैन होते हुए कुदरकोट के लिए रवाना हो गई।