औरैया । औरैया के देवकली मंदिर से अक्षत कलश यात्रा निकलने पर औरैया नगर ,तुर्कीपुर,कंचौसी मोड़ , सेहुद मंदिर,राघव पेट्रोल पंप,नगर पंचायत दिबियापुर,राघव होटल ,तिवारी ट्रांसपोर्ट , सहायल रोड,बहरे वाली पुलिया होते हुए मंडी समिति तक सभी राम भक्तो ने कलश का पूजन कर व तिलक कर पूजन अर्चन कर जगह जगह स्वागत किया गया।
दिबियापुर नगर से अक्षत कलश यात्रा सहायल की तरफ रवाना हो गई। अक्षत कलश यात्रा के साथ हजारों भक्तों की भीड़ चल रही थी और नगर पूरा राम मय से गूंज उठा। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस के जवान लगे थे।