मुंबई, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना कितने झूठे रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह का मेरी ट्यून से रिलीज़ हुआ गाना ‘कितने झूठे’ एक रोमैंटिक सैड सॉन्ग है जो रिलीज़ होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस गाने में अक्षरा के साथ करण खन्ना नजर आ रहे है।
यह भी देखें: विक्की कौशल ने शेयर किया गोविंदा नाम मेरा के गाना क्या बात है 2.0 का डांस वीडियो
कितने झूठे गाने में अक्षरा सिंह के साथ अभिषेक ने अपनी आवाज़ दी है। अक्षरा सिंह के इस गाने को कम्पोज़ कुणाल वर्मा ने किया है। अक्षरा सिंह अपने इस गाने को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्त्साहित है।