तेजस ख़बर

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा “यह डबल इंजन वाली नहीं डबल दुर्गति वाली सरकार है”…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है। अखिलेश यादव प्रदेश की हर छोटी-बड़ी घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। तो वहीं पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। चाहे वह जेईई, नीट की परीक्षा को लेकर हो या फिर अन्य घटनाओं को लेकर सपा कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा “भाजपा राज में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के कारण प्रदेश की छवि बहुत धूमिल हुई है। चाहे गुनाहपुर (गोरखपुर) मंडल हो या अन्य मंडल सबमें अपराधों के आंकड़ों में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है.” उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल दुर्गति वाली सरकार है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मच गई है।

यह भी देखें…ग्रामीणों ने बतायी मुसिबतों की जमीनी हकीकत, बोले एम्बुलेंस भी नही पहुंच सकती

बता दें इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए डॉ कफील खान के रिहाई पर संतोष व्यक्त किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था “उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है। उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फंसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा.”

यह भी देखें…दरवाजे पर खड़े पूर्व प्रधान को मारी गोली, गोद में मौजूद नातिन को भी लगा बारूद

बता दें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान व उनकी पत्नी व बेटा जेल में बंद है। उनकी रिहाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा आवाज उठाते रहते हैं। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि आजम खान के बड़े बेटे पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने वाली है। आजम खान के बड़े बेटे पर भी कई सारे मुकदमे दर्ज हैं जिसको लेकर उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Exit mobile version