सैंफई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके पुत्र अखिलेश यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को उनकी अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में विसर्जित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल निजी विमान से श्री यादव की अस्थियां ले कर देहरादून जायेंगे। अखिलेश के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक देहरादून से वह सड़क मार्ग से हरिद्वार में गंगा के तट पर वीआईपी घाट से अस्थियां विसर्जित करेंगे।
यह भी देखें : वाराणसी : मुठभेड़ में पकड़े गये बुजुर्ग भाजपा नेता के हत्यारोपी
गौरतलब है कि श्री यादव का निधन 10 अक्टूबर को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हो गया था। उनके अस्थि विसर्जन में अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव एवं करीबी सहयोगी आशु मलिक भी हरिद्वार जायेंगे।