तेजस ख़बर

अमित शाह के ‘चश्मे’ को अखिलेश ने दिखाई ‘दूरबीन’

अमित शाह के ‘चश्मे’ को अखिलेश ने दिखाई ‘दूरबीन’
अमित शाह के ‘चश्मे’ को अखिलेश ने दिखाई ‘दूरबीन’

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रैलियों में जुट रही भीड़ को एक दूसरे पर भारी पड़ते हुये दिखाने की होड़ में गुरुवार को भाजपा के ‘चश्मा’ के जवाब में सपा की ‘दूरबीन’ सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रही।

दरअसल, सोशल मीडिया पर चश्मा बनाम दूरबीन की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा की सहारनपुर की रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उस चश्मे के बारे में पूछने से हुयी जिससे उन्हें उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ता हुआ दिखायी देता है। शाह ने सहारनपुर में मां शाकुंभरी राजकीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा,“अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हो, जिसे लगाकर आपको उप्र में अपराध बढ़ाता दिख रहा है? आप घर जाकर आंकड़े खंगाल लीजिए, पता चल जाएगा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराध खत्म हुआ है, यहां दंगे नहीं होते हैं और अब कानून का राज है।”

यह भी देखें : आश्रय गृहों मे रहने वाले बच्चों की व्यवस्थाओं में न हो कोई कमी: आनंदीबेन पटेल

उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में बस दंगे होते थे। हमारी बहन-बेटियों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था, क्योंकि वह यहां सुरक्षित नहीं थीं। लेकिन आज किसी की मजाल नहीं, जो उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ कर सके।
अखिलेश ने शाह के ‘चश्मे’ का जवाब ‘दूरबीन’ से दिया। उन्होंने बुंदेलखंड के ललितपुर में सपा की रैली में जुटी भीड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा, “कुछ लोगों को दूरबीन की नहीं आईने की ज़रूरत होती है।” ललितपुर में सपा की रैली में जुटी भारी भीड़ की एक अन्य तस्वीर को साझा करते हुये अखिलेश ने ट्वीट किया, “बुंदेलखंड पुकारता, नहीं चाहिए भाजपा।”

यह भी देखें : निर्वाचक नामवलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

सोशल मीडिया पर ही अखिलेश को भीड़ आइना दिखाने वाला जवाब भाजपा की प्रदेश इकाई ने दिया। उत्तर प्रदेश भाजपा ने सहारनपुर में शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उमड़ी भीड़ का एक वीडियो ट्वीटर पर साझा करते हुये कहा, “भीड़ इसे कहते हैं। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए सहारनपुर की सड़कों पर सैलाब उमड़ा।”
उल्लेेखीय है कि उत्तर प्रदेश के संभावित विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर होने के आसार को देखते हुये दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

यह भी देखें : यूपी में छात्रों को अगले हफ्ते में मिलेगा फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट

Exit mobile version