Tejas khabar

संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का शव पेड़ पर लटका मिला

संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का शव पेड़ पर लटका मिला

सहार । थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर्वा के रहने वाले राजबहादुर पुत्र वुद्दालाल का शव आज सुबह पाँच बजे पेड पर लटका हुआ मिला खेतो पर काम करने जा रहे गांव के लोगों ने देखा जिसकी सूचना परिवारिजनों को दी गई सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर भागते हुए पहुँचे मौके पर पहुँची मृतक की पत्नी सरला देवी शव को देखते ही बेहोश हो गईं बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल था मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजबहादुर होमगार्ड के पद पर सहायल थाने में तैनात था सोमवार को सहायल थाना से ड्यूटी करके शाम छह बजे घर पहुंचे थे खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे खेत में गेहूँ की बुआई करने गये थे गेहूँ की बुआई करने के बाद घर आकर सो गये थे।

यह भी देखें सदर एसडीएम ने बुजुर्गों के साथ जलाए दीप, खाना परोसकर खिलाया

आज सुबह समय करीब चार बजे घर से शौच करने के लिये निकले थे गाँव के बाहर थोड़ी दूर तिलकपुर रोड पर पाकर के पेड पर प्लास्टिक की रस्सी से फाँसी लगा ली अंगौछा भी पेड पर रखा था।राजबहादुर के तीन लडके हैं एक की शादी को गई है दो लडकी है दोनो की शादी हो गई है नौकरी के साथ साथ खेती करने का काम करते थे मौके पर पहुँचे सहार थाना प्रभारी काली चरण ने शव को पेड से नीचे उतारा जिसके बाद सी ओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुँचे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर साक्ष्य एकत्रित किये।

Exit mobile version