Tejas khabar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न

दिबियापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग दिबियापुर के विकास वैली रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले भर से गठित इकाइयों से आये हुए युवाओ का प्रशिक्षण वर्ग हुआ। जिसमें पूरे वर्ष भर कार्य करने की योजना, कार्य करने का तरीका पर प्रशिक्षण हुआ। पूरे दिन चले एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का परिषद का सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र से शुभारम्भ हुआ। उद्द्घाटन सत्र में अभाविप के कानपुर प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी जी, जिला प्रमुख डा० गोबिन्द द्विवेदी जी, जिला संयोजक सुदीप सिंह चौहान बू जिला संगठन बी प्रशान्त चीनक्षत की दीप प्रज्जवलन कर बर्ग का शुभारम्भ किया।

यह भी देखें : अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में

उसके बाद परिषद परिचय, सैद्धान्तिक भूमिका, कार्य पद्धति – कार्य का विकास , सदस्यता व कार्यकारिणी गठन की चर्चा के बाद 6 सत्रों में वर्ग सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में प्रवासी कार्यकर्ता कानपुर प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई,’विभाग संयोजक कुलदीप सिंह लेंगर,बाल कार्य समिति सदस्य अपूर्ण शुक्ला,जिला प्रमुख गोबिन्द द्विवेदी,जिला संयोजक सुदीप सिंह चौहान व जिला संगठन मंत्री प्रशान्त दीक्षित जी मुख्य रूप से मौजूद रहे। औरैया जिले के जिला अभ्यास वर्ग में दो सैकड़ा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला सह संयोजक विवेक त्रिपाठी दिबियापुर नगर मेत्री हर्ष मिश्रा,प्रियम आदि लोग उपस्थित रहे। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अभ्यास वर्ग दिबियापुर में अतिथि के रूप में चेयरमैन राघव मिश्रा भी मौजूद थे।

Exit mobile version