Home » अजीतमल पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का भण्डाफोड कर मास्टरमाइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अजीतमल पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का भण्डाफोड कर मास्टरमाइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

by
अजीतमल पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का भण्डाफोड कर मास्टरमाइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज असलहा,चोरी के आभूषण बरामद ,कई चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा

औरैया। रविवार को एसपी चारु निगम ने प्रेस वार्ता कर चोरी की घटना का खुलासा कर बताया कि बीती रात्रि को गस्त चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में की गई गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अजीतमल क्षेत्र के प्रतापपुर ओवर ब्रिज के नीचे कुछ संदिग्ध व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए 3 अभियुक्तों नफीस रज्जाक पुत्र असलम निवासी इस्लामनगर बाबरपुर ,दीपू पुत्र रामऔतार कश्यप निवासी मण्डी गली न0 6 फ्रेन्डस कालौनी थाना फ्रेन्डस कालौनी जिला इटावा, शिवकुमार पुत्र छोटेलाल कठेरिया निवासी शिवाजी नगर बाबरपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया।

यह भी देखें : दशहरा मिलन समारोह का कार्यकम दिबियापुर में होगा ,तैयारिया शुरू

गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी से 1 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर,चोरी की 2 पायल सफेद धातु व कुल 14,500 रु0 बरामद होने पर तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया । न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद तमंचे व आभूषण के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि ये असलहे हम लोग अपनी सुरक्षा के लिये रखते है और यदि कोई हम लोगो को पकडने का प्रयास करता है तो तमंचा दिखाकर या फायर कर भाग जाते है,बरामद माल के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया हम लोगों ने अपने साथी रिजवान पुत्र उमरदीन निवासी दलेलनगर अजीतमल औरैया व आकाश बाल्मीक के साथ पांच दिन पहले इस्लाम नगर से बंद मकान से 95000 रूपये नगद व चाँदी के वर्तन व पायल व बाल चोटी चोरी की थी |

यह भी देखें : नर्मदा किनारे तटीय ग्रामों से ग्रामीणों को लेकर आ रही बस पलटी, दो की मौत 15 घायल

जिससे प्राप्त रुपयों को हमने आपस में 19-19 हजार रुपये बांट लिये थे और चाँदी का कटोरा रिजवान व कटोरी आकाश बाल्मीक व एक पायल रज्जाक को व एक पायल दीपू व बाल चोटी शिवकुमार के हिस्सें में आयी थी। आज बरामद रुपयों में से पायल व 3900 रु इस्लाम नगर बाबरपुर से की गयी चोरी के हैं व बरामद 2400 रु0 रज्जाक व रिजवान नें 20 दिन पहले एक व्यक्ति को मोटरसाईकिल पर बैठा कर उससे 23000 रूपये चोरी कर लिये थे उससे संबंधित हैं। मालूम हो कि बीते 16 सितंबर को अजीम पुत्र नहीम बाबू निवासी मो0 इस्लाम नगर बाबरपुर ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी कि बीते 11 सितम्बर को हम सभी काम से बाहर गये हुए थे इसी दौरान बीते 12 सितंबर को वापस घर आने पर पता चला कि मेरे घर से नगदी व आभूषणों की चोरी हो गयी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अजीतमल के प्र0नि0 ललित कुमार ,.उ0नि0 दिनेश कुमार ,म0उ0नि0 पूजा सिंह राठौर,का0 लालू प्रसाद हे0का0 सर्वेश कुमार का0 गौरव चौधरी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News