- तहसील वासियों को मिली सहूलियत
औरैया । जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राम मिश्रा व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने 344.53 लाख की लागत से निर्मित अजीतमल अग्निशमन केंद्र के भवन का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्र में आग लगने जैसी घटनाओं पर तेजी के साथ समय रहते नियंत्रण पाने में सफलता मिलेगी, जिससे होने वाली हानियों से बचा जा सकेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व में गर्मियों के मौसम में प्रायः आग लगने की घटना होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी दूर क्षेत्र से आने के कारण काफी क्षति होती थी। परंतु अब ऐसी स्थिति नहीं होगी और समय रहते घटनाओं पर नियंत्रण पाकर हानि को रोकने में सफलता मिलेगी। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रेखा एस चौहान, ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह सहित अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे।