Home » आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे थे अजीत जोगी

आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे थे अजीत जोगी

by
ajeet jogi
PHOTO BY TEJAS KHABAR
  • 74 साल के पूर्व मुख्यमंत्री का रायपुर में निधन

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का 74 साल की उम्र में शुक्रवार को रायपुर की श्री नारायण अस्पताल में निधन हो गया। 20 दिन में तीसरी बार दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी, डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की पर सफलता नहीं मिल सकी। जोगी ने दोपहर 3:30 बजे आखरी सांस ली। वे बर्ष 2000 से 2003 के बीच नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की जानकारी उनके बेटे अजीत जोगी ने दी। इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे जोगी रायपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर रहे ।

यह भी देखें : हिजबुल आतंकी हिदायतुल्लाह की थी विस्फोटक लदी कार…

बाद में वे आईएएस बने और 1974 से 1986 के बीच तकरीबन 12 साल तक वे मध्यप्रदेश के सीधी, रायपुर, शहडोल और इंदौर में कलेक्टर रहे। राजीव गांधी और अर्जुन सिंह के कहने पर अजीत जोगी ने आईएएस की नौकरी को रिजाइन कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी। 2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तो जोगी वहां के पहले मुख्यमंत्री बने,वह 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। 2016 में कांग्रेस से अनबन के बाद उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी।

यह भी देखें : प्लाट की नींव भरने को लेकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल..

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News