औरैया। दिबियापुर जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया( ऋतु वर्मा) के द्वारा बनाए गए नए ग्रुप साइनिंग स्टार्स में मुख्य अतिथि यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल,फेडरेशन ऑफिसर एच एन अग्रवाल ,औरैया के अध्यक्ष रविभान ,कोर्डिनेटर पूनम पुरवार,रोहित ,गुरु नारायन अग्रवाल व जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया ने सर्वसम्मति से अजय गुप्ता लकी को अध्यक्ष, धीरज शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मोहित राजपूत टीटू उपाध्यक्ष व श्याम वर्मा प्रशासनिक अधिकारी, अजय गुप्ता( पैराडाइज)कोषाध्यक्ष एवं डायरेक्टर डाक्टर कप्तान सिंह पाल,मनोज पोरवाल,रजनीश सिंह,संतोष सोनी व नए सदस्यों के रूप में प्रशांत गुप्ता शक्ति,रजत गुप्ता,अनुराग गुप्ता,शिवाकांत,नितिन गुप्ता, देवांशु गुप्ता,पंकज पोरवाल,कुलदीप राजपूत,अमित गुप्ता,संजीव गुप्ता, संजय शुक्ला( भग्गू), नागेंद्र तोमर आदि 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई ।
यह भी देखें: औरैया में तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
यह भी देखें: कर-करेत्तर मासिक समीक्षा बैठक में बसूली पर दिया गया जोर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ने कहा कि वह सदस्यों के साथ मिलकर लोगों के लिए हित के कार्य एवं गरीब, असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे। इससे पूर्व कार्यकम का शुभारंभ रितु चंदेरिया सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रजवल्लित कर किया। मालूम हो कि इस नए ग्रुप की स्थापना राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा एवं श्रेष्ठ कला संगम की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया( ऋतु वर्मा) के द्वारा की गई है जिसकी समस्त मुख्य अतिथियों ने खूब सराहना कर कहा कि ऋतु की मेहनत से एक महीने ने दो संगठन बनाए हैं । इस अवसर पर किमी पोरवाल,कुसुमलता,रश्मि,नीलम पोरवाल,प्रतीक्षा,ललिता,अंशु वर्मा,कल्पना पोरवाल,मोनिका गुप्ता, सुधा भारती,पुष्पलता, रूचिता गुप्ता,शिखा अग्रवाल,अर्चना पोरवाल, प्रीती पोरवाल, राधा वर्मा, मीना ,ऋतु गुप्ता, रेखा गुप्ता, दीपा,रिंकल ,रमा, बबिता गुप्ता,रोली गुप्ता, सपना गुप्ता,वंदना वर्मा आदि उपस्थित रहे।