मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होगी। अजय देवगन की फिलम ‘मैदान’ सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधरित है, जिसने भारत को गौरवान्वित किया। यह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित है।अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित ‘मैदान’ में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष की भी अहम भूमिका हैं।
यह भी देखें: रेवती की फिल्म ऐ जिंदगी का ट्रेलर रिलीज
जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित मैदान की पटकथा और संवाद साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। यह फिल्म पहले इस वर्ष 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होगी।