औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी रामसहाय के नेतृत्व में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम रात्रिगश्त,चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अपराधी किस्म का है तथा थाना ऐरवाकटरा में वांछित इनामियां है। वह जयसिंहपुर गांव के पास वाले पेट्रोल पंप के पास खड़ा है।
यह भी देखें: वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान
यह भी देखें: बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जयसिंहपुर गांव के पास वाले पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आवश्यक घेराबंदी करके अभियुक्त सुदेश पुत्र ननशाहराम निवासी बिल्लो थाना विछबा जनपद मैनपुरी को सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना ऐरवाकटरा के उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र कुमार,आरक्षी सचिन भाटी ,गंगासागर ,संजय सिह शामिल रहे।
यह भी देखें: आयोग से आये नवागत प्रधानाचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण