Home » वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम दिखायेंगी दुबई एयर शो में जलवा

वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम दिखायेंगी दुबई एयर शो में जलवा

by
वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम दिखायेंगी दुबई एयर शो में जलवा
वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम दिखायेंगी दुबई एयर शो में जलवा

नई दिल्ली। वायु सेना केे हेलिकॉप्टरों तथा विमानों की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीमों के साथ-साथ स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस भी दुबई एयर शो में अपना जलवा दिखायेगा।

वायु सेना की सारंग एयरोबेटिक्स टीम के पांच उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव , सूर्यकिरण टीम के दस हॉक विमान तथा तीन तेजस विमान मंगलवार को एयर शो में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गये। इसके लिए वायुु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर तथा सी 130 जे हरक्यूलिस विमानों की मदद ली गयी। ये टीमें अब रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जुटी हैं। दुबई एयर शो 14 से 18 नवम्बर तक होगा।

यह भी देखें : भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ ‘सबसे प्रभावशाली’ अभियान चलाया – कोविंद

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने वायु सेना को इस एयर शो में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। एयर शो में वायु सेना की टीमें सऊदी अरब केे हॉक , रूस के नाइट और संयुक्त अरब अमीरात के अल फरसन विमानों के साथ अपने करतब दिखायेंगी। तेजस विमान भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

सारंग टीम इससे पहले भी वर्ष 2005 में संयुक्त अरब अमीरात में एयर शो में हिस्सा ले चुकी है जबकि सूर्यकिरण और तेजस विमान पहली बार दुबई एयरशो में अपने करतब दिखायेंगे।

यह भी देखें : आईएनएक्स मीडियाः दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका को किया खारिज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News