वायु सेना को मिलेगा देश में ही बना जीसैट- 7 सी उपग्रह, संचार नेटवर्क बनेगा मजबूत

दिल्ली

वायु सेना को मिलेगा देश में ही बना जीसैट- 7 सी उपग्रह, संचार नेटवर्क बनेगा मजबूत

By

November 24, 2021

वायु सेना को मिलेगा देश में ही बना जीसैट- 7 सी उपग्रह, संचार नेटवर्क बनेगा मजबूत

नई दिल्ली । सशस्त्र सेनाओं के बीच संचार नेटवर्क को सुरक्षित एवं मजबूत बनाने के लिए वायु सेना के लिए 2,236 करोड़ रुपए की लागत से देश में ही बने जीसैट- 7 सी उपग्रह की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दी गई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

यह भी देखें : भाजपा राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े बनें महासचिव

इस प्रस्ताव को जरूरत के आधार पर खरीद की श्रेणी में मेक इन इंडिया के तहत मंजूरी दी गई है। वायुसेना के आधुनिकीकरण और संचालन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और इस की अनुमानित लागत 2,236 करोड़ रुपए है। सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो के लिए इस उपग्रह का पूरा डिजाइन , विकास और प्रक्षेपण देश में ही किया जाएगा। इसकी बदौलत हमारी सशस्त्र सेनाएं एक दूसरे के साथ सभी तरह की परिस्थितियों में पूरी सुरक्षा के साथ दृष्टि की सीमा से आगे तक संपर्क साधने में सक्षम होगी।