नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में बृहस्पतिवार को 88वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। यहां पर आयोजित वायुसेना दिवस समारोह में ट्राई कलर फार्मेशन में उतरते आकाशगंगा पैराजम्पर्स टीम के सदस्यों ने लोगों को मन मोह लिया। इस मौके पर आकाश गंगा टीम के जांबाज ने पैराजंपिंग की। इस अवसर पर नभ: स्पर्शम दीप्तम, इस ध्येय वाक्य के साथ भारतीय वायुसेना के विमान बृहस्पतिवार को आकाश में दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायुसेना दिवस समारोह में वायुसेना की ताकत बने सभी विमानों को दिखाया गया है। इनमें विश्व के सब्स उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक राफेल, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम, चिनूक हेलिकॉप्टर, मिग-29, आकाश मिसाइल, ध्रुव हेलिकॉप्टर, मिराज-2000, जगुआर, तेजस, सुखोई-30 एमकेआई, रोहिणी रडार सिस्टम, अपाचे हेलिकॉप्टर और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान शामिल हैं।
यह भी देखें : बगैर अनुमति गौशाला हैंडओवर करने पर सीवीओ व राजकीय निर्माण निगम के एई का वेतन रुका
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में परेड ग्राउंड पर वायुसैनिक कदमताल करते हुए सामंजस्य का परिचय दे रहे हैं तो आकाश में राफेल, तेजस और सुखोई पराक्रम दिखाएंगे। समारोह में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, नेवी और थल सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। वायुसेना के आनरेरी ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
एयर शो में चिनूक और अपाचे हेलीकाप्टर तीनों सेनाओं के प्रमुखों को सलामी देंगे। राफेल, तेजस और सुखोई की तिकड़ी ट्रांसफार्मर फार्मेशन बनाकर लोगों को अपनी ताकत दिखाएगी। इसके साथ ही सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकाप्टर टीम के आकाशीय करतब लोगों को रोमांचित करेंगे। वहीं विंटेज विमान टाइगरमोथ और डकोटा लोगों को वायुसेना के एतिहासिक शौर्य से रूबरू करवाएंगे।
यह भी देखें : सपा एमएलसी कमलेश पाठक की जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क