पराली न जलाने को लेकर कृषि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

औरैया

पराली न जलाने को लेकर कृषि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

By

November 03, 2022

औरैया। कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया द्वारा ब्लॉक भाग्यनगर मे गुरुवार को एक दिवशीय जल शक्ति अभियान कार्यक्रम कराया गया। जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया के डॉ अंकुर झा ने सरसो की खेत मे फसल उत्पादन बढ़ाने और प्रवंधन के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया । वही केन्द्र की गृह वैज्ञानिक ने जल ही जीवन है पर चर्चा की उन्होंने बताया की जलवायु परिवर्तन कर कभी सुखा तो कभी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है जिससे फललो मे कभी हानि हो रही है ये सब प्रदुषण के कारण हो रहा है और प्रदूषण सिर्फ फेक्टरी से नही जबकि पराली जलाने ने से भी होती है इसलिए पराली न जलाये ।

यह भी देखें : अनियंत्रित कंटेनर ने आटो में मारी टक्कर

यह भी देखें : 24 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला