Site icon Tejas khabar

कृषि विकास अधिकारी ने इफको केंद्र व एग्रीजंक्शन प्रभारियों को पॉस मशीन (न्यू जनरेशन) का किया वितरण

कृषि विकास अधिकारी ने इफको केंद्र व एग्रीजंक्शन प्रभारियों को पॉस मशीन (न्यू जनरेशन) का किया वितरण

कृषि विकास अधिकारी ने इफको केंद्र व एग्रीजंक्शन प्रभारियों को पॉस मशीन (न्यू जनरेशन) का किया वितरण

औरैया। सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर के मीटिंग हॉल में जिला कृषि विकास अधिकारी नागेंद्र कुमार व इफको क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ यादव व कृषि विभाग लिपिक विनोद शाक्य की उपस्थिति में इफको किसान सेवा केंद्र व एग्रीजंक्शन उर्वरक विक्रेताओं को पॉस मशीन का वितरण किया गया। इस मशीन के प्राप्त हो जाने से उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आएगी तथा किसानों को उचित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराकर कालाबाजारी से बचा जा सकेगा ।

यह भी देखें : परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सेवा प्रदाता आएं आगे – सीएमओ

इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ यादव ने बताया पूर्व में 2017 में नई पॉस मशीनें दी गई थी जो लगभग 6 साल पुरानी हो चुकी हैं अब वो ठीक से काम नहीं कर रहे है।अतः सभी पॉस मशीनों को बदला जा रहा है! सोमबार को 28 केंद्र प्रभारियों को पॉस मशीन का वितरण किया गया। कुछ पॉस मशीनों का पहले भी वितरण किया गया था जिसमें कुछ समितियों पर व निजी विक्रेताओं पर वितरण की गई थी शेष बचे हुये इफको केंद्र व सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं पर जल्द ही पॉस मशीन का वितरण किया जाएगा! इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, कपिल पांडेय,राजीव राजपूत, प्रफुल्ल पाठक, मोनू,विनय, हिमांशु,पुष्पेंद्र, भुवनेश,सहित 28 केंद्र प्रभारियों को पॉस मशीन ( न्यू जनरेशन )का वितरण किया गया।

Exit mobile version