Site icon Tejas khabar

आगरा के फूल सैय्यद चौराहे को नया नाम ‘जी-20 क्रॉसिंग’ मिला

आगरा के फूल सैय्यद चौराहे को नया नाम ‘जी-20 क्रॉसिंग’ मिला

आगरा के फूल सैय्यद चौराहे को नया नाम ‘जी-20 क्रॉसिंग’ मिला

आगरा। उत्तर प्रदेश में दस फरवरी से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ताज नगरी आगरा को सजाया संवारा जा रहा है। शहर के कोने-कोने को चमकाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा के प्रमुख चौराहे में से एक चौराहे का नाम जी-20 क्रॉसिंग कर दिया गया है। अब फूल सैय्यद चौराहे को नई जी-20 क्रॉसिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है।

यह भी देखें : आपत्तिजनक वीडियो बनाये जाने के कारण लगाई युवती ने फांसी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगरा के माल रोड पर स्थित प्रमुख चौराहों में से फूल सैय्यद चौराहे का नाम और पहचान दोनों ही बदल गई है। अब इस चौराहे को जी-20 क्रॉसिंग के नाम से जाना जाएगा। इस चौराहे के एक तिराहे पर जी-20 की थीम पर एक पार्क भी विकसित किया जा रहा है। जहां पर जी-20 का लोगो लगाकर लैंड स्केपिंग कर घास और रंग- बिरंगे फूल लगाकर आकर्षक बनाया गया है। इसके साथ ही पार्क के किनारे पर फव्वारा भी तैयार किया जा रहा है, जो शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होगा।

यह भी देखें : आरएसएस का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जी-20 प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान जी-20 क्रॉसिंग के पार्क में जी-20 देशों के ध्वजों को लगाया जाएगा। इस पार्क को सजाने और संवारने में एक- दो दिन का समय अभी और लगेगा। इस पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य को पूरा करने में कर्मचारी दिन- रात जुटे हुए हैं। इसके साथ ही ताजनगरी को स्वच्छ को सुंदर बनाने में जिला प्रशासन पूरी ताकत से जुटा हुआ है।

Exit mobile version