दिबियापुर । शनिवार को ग्राम गुलरिहा में श्रीमद भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें ग्रामवासियों ने कलश यात्रा में पूर्ण श्रद्धा भाव से भाग लिया कलश यात्रा के उपरान्त भागवत कथा आचार्य अतुल कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से श्रोताओं ने श्रवण की भागवत कथा को समझाते हुए आचार्य ने कहा श्रीमद् भागवत का श्रवण करने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है और भगवान के श्री चरणों में उसको स्थान मिल जाता है।
यह भी देखें : अवैध वाहनों के विरूद्ध अभियान में कुल 23 वाहन व 2 बसों को किया गया सीज
आयोजक आर्य ऋषि द्विवेदी ने अपने द्विवेदी परिवार के साथ समस्त ग्राम व क्षेत्रवासियों से कथा का श्रवण कर लाभ लेने का आग्रह किया श्रीमद् भागवत कथा का समापन 26 मई को होगा 27 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस दौरान कथा श्रवण करने आए श्रोताओं की सेवा एवंव्यवस्था में मुख्यरूप से ब्रम्ह प्रकाश द्विवेदी, अर्पण द्विवेदी, शोभित दुबे प्रधान प्रतिनिधि बन्टू दोहरे, शिवम दुबे, अंकित कुशवाहा, गोविन्द द्विवेदी, श्याम दीक्षित, अंकित कुशवाहा, प्रवीण शर्मा, विवेक अवस्थी, छोटू दुबे आदि लगे रहे रहे।