औरैया। सहार ब्लॉक क्षेत्र के बेल्हूपुर गांव स्थित श्री केवलानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के केवलानन्द धाम नरवदेश्वर भगवान शिव के मंदिर में कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पूजन अर्चन किया |कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद राजेश कुमार अग्निहोत्री समेत कालेज के समस्त स्टाफ और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। विदित हो कि नवनिर्वाचित सांसद अपने चुनाव नामांकन से पूर्व और चुनाव जीतने के उपरांत सदैव क्षेत्र के तमाम मंदिरों में सम्मिलित सच्चिदानंद मंदिर ठाकुरगांव और केवलानन्द धाम मंदिर में हमेशा दर्शन और पूजा अर्चन करने आते हैं। इसी कड़ी में अकबरपुर लोकसभा चुनाव में विजयी होने के उपरांत उनका केवलानन्द धाम मंदिर में भ्रमण था ।
यह भी देखें : डबल इंजन सरकार से जनता की नाराजगी बनी जीत की वजह: उज्ज्वल रमण
सांसद के पूजन अर्चन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। क्षेत्रीय लोगों ने भी नवनिर्वाचित सांसद को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने लड्डू मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद ने यह भी बताया कि विद्यालय परिवार से विशेष लगाव हैं। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि आज मुझे उनकी जीत से अति प्रसन्नता और खुशी की अनुभूति हो रही है। क्योंकि हमारे आसपास के लोकसभा क्षेत्र में उन्हें ही सफलता मिली है। यह निश्चित तौर से सांसद जी का मतदाताओं के प्रति अपार स्नेह और सम्मान तथा विकास का ही नतीजा है जो आज वह तीसरी बार अकबरपुर लोकसभा सीट से जीतकर जनपद कानपुर देहात का गौरव बढ़ा रहे हैं।
यह भी देखें : रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार ने परिणाम से पहले मानी हार
अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत नवनिर्वाचित सांसद भोले जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही हम आज तीसरी बार जीत दर्ज पाने में सफल हुए हैं। मैं सदैव आप लोगों के सुख – दुख में शामिल रहने का भरसक प्रयास करता रहूंगा। स्वागत सम्मान करने वालों में ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, संजय शुक्ला पूर्व प्रधान, अजय शुक्ला, श्याम सिंह,पंकज मिश्रा, विकास सिंह गौर, सोनू मिश्रा, रमेश सिंह भदोरिया, राज नारायण कुशवाहा प्रधान, शुभम त्रिपाठी, अनिल कुमार त्रिपाठी, ज्ञानोद कुमार तिवारी, भूपेंद्र सिंह भदोरिया, मोनू तोमर, धर्मेंद्र कुशवाहा, राम बहादुर कश्यप, मनमोहन सिंह सेंगर, शिवकरन सिंह गौर, महेंद्र सिंह रघुवंशी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अकबरपुर सांसद के साथ सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि भी मौजूद थे।