Home » लखनऊ की घटना के बाद जिला न्यायालय की डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा

लखनऊ की घटना के बाद जिला न्यायालय की डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा

by
लखनऊ की घटना के बाद जिला न्यायालय की डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा

औरैया में जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा

औरैया । लखनऊ जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को पेशी के दौरान शूटर द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गुरुवार को डीएम नेहा प्रकाश, एसपी चारु निगम व सीजेएम सहित आला अफसरों ने जनपद न्यायालय में बैठक की। न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया और कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की योजना बनाई।

यह भी देखें : राम कथा सुनने से होता है चरित्र का निर्माण

लखनऊ में न्यायालय परिसर में हुई गोलीबारी पर प्रदेश सरकार ने सभी जनपद के न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस पर गुरुवार को जनपद न्यायालय के वीडियो कान्फ्रेसिंग हॉल में जिला जज अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डीएम नेहा प्रकाश, एसपी चारु निगम, सीजेएम. सुरेश कुमार दुबे, सीओ सदर आदि अधिकारियों ने बैठक की व जिला जजी, हवालात आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

यह भी देखें : पोल से टकराकर सड़क किनारे कार पलटने से 2 की मौत, 3 घायल

फैमिली कोर्ट के बाहर एक चेक पोस्ट बनाई जाएगी और सीसीटीवी को कन्ट्रोल रूम में एक पुलिस कर्मी की तैनाती कर हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने का निर्णय लिया गया। जिला जजी के प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिये गए कि वह हर व्यक्ति की पहचान करके उन्हें प्रवेश दे। अधिवक्ता और न्यायिक स्टाफ अपने परिचय पत्र और आम वादकारी अपने आधार पत्र दिखाकर सुरक्षा स्टाफ को सहयोग करेंगे। कोर्ट मैनेजर विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कचहरी परिसर में प्रवेश करने वाले आम नागरिक वादकारी अपने साथ आधार कार्ड अवश्य बनाएं। इस मौके पर डीजीसी अभिषेक मिश्रा, अधिवक्ता शिवम शर्मा आदि ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News