तेजस ख़बर

बुजुर्ग की मौत हो जाने पर बाग के किनारे फेंका था शव

बुजुर्ग की मौत हो जाने पर बाग के किनारे फेंका था शव

बुजुर्ग की मौत हो जाने पर बाग के किनारे फेंका था शव

शनिवार को चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल

अयाना। सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग का शनिवार देर शाम को थाना पुलिस ने ऑटो चालक की निशानदेही पर नर कंकाल बरामद कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में चालक ने घायल की मौत होने पर पर शव यूके लिप्टस के बाग के पास फेंक देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी चालक को कोर्ट में पेश किया है।

यह भी देखें : इटावा से कानपुर सेन्ट्रल जा रही मालगाड़ी के ब्रेक शू अचानक हुए जाम, कन्चौसी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि पूछताछ में चालक छोटे उर्फ गोविंद निवासी बीझलपुर ने बताया कि 26 अप्रैल को वह मुरादगंज कस्बा से सड़रापुर निवासी दुकानदार अनिल गुप्ता की पत्नी व बेटी, प्रभुदयाल 58 निवासी बूढ़ादाना थाना दिबियापुर व दुकान का सामान लेकर निकला था। अयाना- बीझलपुर मार्ग सड़रापुर मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें प्रभुदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य दोनों सवारियों को मामूली खरोंचे आईं। इसपर वह गंभीर घायल बुजुर्ग को ऑटो में डालकर अस्पताल के लिए निकला।

यह भी देखें : कोविंद ने सपरिवार रामलला के किये दर्शन

रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के ड़र से उसने शव को बीझलपुर निवासी सुरेश पांडेय के यूके लिप्टस के बाग के पास फेंक दिया। शनिवार को पुलिस आरोपी ऑटो चालक की निशानदेही पर नर कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर सड़क हादसा करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया था। वहां उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

Exit mobile version