अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आज़ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वीवीआईपी दौरे की वज़ह से मार्गो को बाधित करने और रूट में बदलाव की प्रशासन की व्यवस्था से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली – लखनऊ,नेशनल हाईवे-09, मुरादाबाद की जाने वाले वाहनों को कांठ रोड़ ,जोया रोड़ आदि मार्गों पर सुबह से आवागमन बाधित रहने से जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती धूप से बेहाल बच्चे बूढ़े और महिला यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है। संभल चौराहा व जोया चौराहे से सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहने से स्थानीय बाशिंदों के साथ साथ बच्चे- बूढ़े और महिला यात्रियों को जबरदस्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस संबंध में सीओ ट्रैफिक अभिषेक यादव वीवीआईपी दौरे पर व्यस्तता का बहाना बनाकर इस बाबत बात करने से कतराते रहे।
यह भी देखें : मादक पदार्थ बेचने के आरोप में महिला और उसका साथी भेजे गये जेल
आज़ अमरोहा में नवीन पुलिस लाइन स्थित पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर 1 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरने पर वहां मौजूद राज्य मंत्री संजय गंगवार, तथा भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया है। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक के बाद कलैक्ट्रेट परिसर में स्थित ज्योतिबाफुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि जिले के अस्तित्व में आने के बाद बहुजन समाज पार्टी की सरकार बदलने के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा जिले का नाम ज्योतिबाफुले से बदलकर अमरोहा कर दिया गया। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है जो महापुरुषों का अपमान किया गया है। सरकार इस बाबत विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।