औरैया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विश्वनाथ सिंह के बेटे नितेंद्र सिंह भी उपसभापति पद पर निविर्रोध निर्वाचित
इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बाद इटावा जिला सहकारी बैंक के सभापति पद उनका बेटा आदित्य निर्विरोध सभापति निर्वाचित हो गया है,इसके साथ ही उपसभापति पद पर नितेंद्र सिंह भी निविर्रोध निर्वाचित हुए है ।
इससे पहले आज पूर्वाहन आदित्य का नामांकन कराने के लिए खुद शिवपाल और उनकी बहन डा.अनुभा बैंक मुख्यालय पहुंचे थे । आदित्य ने निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन कराया । उसके बाद दोपहर दो बजे आदित्य यादव को निविर्रोध सभापति घोषित कर दिया गया । इस मौके पर उनके समर्थकों ने आदित्य और उनके पिता शिवपाल को फूल मालओ से लाद दिया ।
यह भी देखें : यूपीसीए के लिए जोन ट्रायल शुरु दो सौ खिलाडियों ने दिखाया हुनर
सभापति निर्वाचित होने के बाद आदित्य यादव ने अपने पिता शिवपाल सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पिता ने जो उनपर भरोसा जताया है,उस पर वह खरा उतरेंगे । इससे पहले सोमवार को शिवपाल सिंह यादव ने बैंक सभापति पद से त्यागपत्र दे दिया था । श्री यादव के इस्तीफा देने के साथ ही नए सभापति के रूप में आदित्य यादव के नाम की न केवल बड़े स्तर पर चर्चाएं चलना शुरू हो गई थी ।
गौतरलब है कि 23 सितम्बर को इटावा जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के चुनाव में आदित्य यादव के निविर्राेघ डायरेक्टर बनने के बाद इस बात की चर्चाये आम हो गई थी कि शिवपाल के स्थान पर उनको बेटा आदित्य ही नया सभापति बनेगा ।
यह भी देखें : शिवपाल का बड़ा बयान: बोले- सपा से गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार
शिवपाल सिंह यादव 1988 में पहली दफा इटावा जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन बने थे उसके बाद से लगातार काबिज रहे हैं । पिछले दिनों भाजपा सरकार ने सहकारी बैंक सभापति नियामावली में संशोधन किया था,नये नियम के तहत लगातार दो दफा निर्वाचित होने बाद कोई भी प्रतिनिधि दुबारा चुनाव नहीं लड सकता और शिवपाल नए नियम के तहत बोर्ड से बाहर हो गए थे। इसलिए नए बोर्ड का गठन किया गया है।