Site icon Tejas khabar

शेरगढ़ के बाद अब जुहीखा पुल को क्षतिग्रस्त करने में जुटे ओवरलोड वाहन

शेरगढ़ के बाद अब जुहीखा पुल को क्षतिग्रस्त करने में जुटे ओवरलोड वाहन

शेरगढ़ के बाद अब जुहीखा पुल को क्षतिग्रस्त करने में जुटे ओवरलोड वाहन

प्रतिदिन गुजरते हैं करीब 50 ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक

अयाना। जनपद के शेरगढ़ यमुना पुल को क्षतिग्रस्त करने के बाद अब ओवरलोड वाहनों ने जुहीखा यमुना पुल को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जिम्मेदारों की नाक के नीचे से प्रतिदिन यहां से 40 से 50 ओवरलोड मौरंग लदे हुए ट्रक गुजरते हैं। इससे पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।

यह भी देखें : योगी ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन

जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जनपद की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन पुलों के लिए बड़ी समस्या बन रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के गुजरने से बिलरायां-पनवाड़ी राज्यमार्ग पर बना शेरगढ़ यमुना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिला प्रशासन ने करीब एक साल में पुल की मरम्मत करवाकर दोबारा शुरू करवाया था। मगर ओवरलोडिंग के चलते कुछ ही माह में पुल दोबारा क्षतिग्रस्त हो जाने पर जिला प्रशासन ने हाइटगेज लगाकर भारी वाहनों का अवागमन बंद कर दिया था।

यह भी देखें : गोरखनाथ विवि ने किया एनबीआरआई के साथ एमओयू

साथ ही जनपद के अछल्दा व दिबियापुर स्थित नहर पुल भी ओवरलोड वाहनों की भेंट चढ़ चुके हैं। इससे मध्यप्रदेश के भिंड से आने वाले ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों के साथ अब जालौन से आने वाले ओवरलोड ट्रक माधौगढ़, रामपुरा होते हुए बीहड़ के जुहीखा पुल से होकर गुजरते हैं। यहां तक कि ट्रक चालक बेखौफ होकर अयाना थाना की बबाइन चौकी के सामने से ओवरलोड ट्रक लेकर गुजर जाते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों का दबी जुबान में कहना है कि स्वयं जिम्मेदारों की देखरेख में इस मार्ग से ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक व इंट लदे हुए ट्रैक्टर फर्राटा भरते हैं।

Exit mobile version