- उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र का मामला
- रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला
उन्नाव। यूपी के उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है। महिला अपराध को लेकर निरंतर सुर्खियों में रहने वाले जनपद उन्नाव में मानवता एक बार फिर से शर्मसार हुई और दरिंदे ने 5 साल की मासूम को अपना शिकार बनाया है। इतना ही नहीं आरोपी ने रेप करने के बाद मासूम के साथ मारपीट की और उसकी हत्या करने का प्रयास करते हुए मासूम को छत से फेंक दिया । वहीं जब परिजन बेटी को ढूंढते हुए आरोपी के घर पहुंचे तो बेटी घर के पास बदहवास स्थिति में पड़ी हुई मिली । परिजनों ने बेटी को उठाया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और उसे मेडिकल करवाया जा रहा है । वहीं हसनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : औरैया में आप की जिला कार्यकारिणी का इस्तीफा
एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है । उन्नाव में बेटियों के साथ हैवानियत की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कल 5 साल की मासूम को पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर अपने घर ले गया । आरोप है की युवक ने मासूम को घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़िता की मां जब बच्ची को खोजती रही और ना मिलने पर पड़ोसी लवकुश उर्फ गुड्डू का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद दरवाजा खुला । माता-पिता को बेटी न दिखने पर परिजन घर की छत में चढ़ गए । परिजनों ने देखा कि घर के पास से कुछ आवाज आ रही है, परिजन नीचे पहुंचे तो देखा मासूम बेटी बदहवास हालत में पड़ी हुई है, परिजन बेटी को लेकर थाने गए ।
यह भी देखें : नेहरू की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन
परिजनों ने पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । वहीं मासूम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,उसका मेडिकल भी होगा । हसनगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की हसनगंज का ये मामला सामने आया है, जो पीड़ित बालिका है उसका मेडिकल करवाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है ।