- औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव उजीतीपुर में घटी घटना
औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद नव विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुरालीजनों के देखने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से स्वजन लखनऊ ले गये। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जसोदा नगर बंगाली कालौनी इटावा निवासी कानपुर में दरोगा जगत नारायण ने अपनी 26 वर्षीय पुत्री कंचन का विवाह यथा संम्भाव दान दहेज देकर विगत 16 अप्रैल 2018 में फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव उजीतीपुर निवासी दिलजीत सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार के साथ की थी।
यह भी देखें : तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत
शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था। विगत 9 अगस्त को पति से फोन पर बात हुई जिसको लेकर पति ने कुछ कह दिया तो नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खा लिया। ससुरालीजनो के देखने पर नवविवाहिता को अस्पताल लेकर गये , जहां से लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु बुधवार को हो गई। लखनऊ में ही पोस्टमार्टम हुआ। गुरुवार की शाम को शव गांव में आया जहां पुलिस की देख रेख में शव का अंतिम संस्कार कराया गया।