Tejas khabar

परिजनों से कहासुनी के बाद किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी…

PHOTO BY-TEJAS KHBAR

औरैया: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-हावड़ी रुट पर पाता रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गैंगमेन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर घर में किशोरी का झगड़ा हुआ था, जिससे वह नाराज थी। पाता रेलवे स्टेशन के निकट खंभा नंबर 1109/30 के पास गस्त कर रहे रेलवे के गैंगमेन ने शनिवार सुबह किशोरी के शव को क्षतविक्षत हालत में देखा। गैंगमेन मयंक ने इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और फफूंद थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर फफूंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इधर शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई । मौके पर मौजूद लोगों ने किशोरी की पहचान गांव पुरवा मकू निवासी सुल्तान सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रश्मी के रुप में की।

यह भी देखें…कोरोना बीमारी से बचाव हेतु प्रधानों, सचिवों को किया गया जागरूक

पुत्री की खोजबीन करते हुए सुल्तान सिंह व उनके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस को पूछताछ में सुल्तान सिंह ने बताया कि रश्मी का परिजनों से किसी बात को लेकर शुक्रवार रात विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वह बिना बताए घर से चली गई थी जबकि परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने में जुटे थे। फफूंद थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी ने आत्महत्या की है। किशोरी ने किस ट्रेन के आगे कूदकर जानकारी दी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

यह भी देखें…हादसों का स्टेशन बना कंचौसी रेलवे क्रासिंग ,रोज फंसते वाहन

Exit mobile version