Home » अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का दर्द सुनकर बाबू को बुलाकर जमकर लगाई फटकार

अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का दर्द सुनकर बाबू को बुलाकर जमकर लगाई फटकार

by
अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का  दर्द सुनकर बाबू  को बुलाकर जमकर लगाई फटकार

अपर जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित का दर्द सुनकर बाबू को बुलाकर जमकर लगाई फटकार

अपर जिलाधिकारी ने पुष्पेंद्र को जल्द सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया

दर्द से कराहता कैंसर पीड़ित काट रहा दफ्तरों के चक्कर

सदर विधायक की संस्तुति पर तीन माह बाद भी नहीं मिली सहायता, बाबु पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

औरैया।कैंसर से जूझ रहे पुष्पेन्द्र से पूछो वह दर्द से कराहते कैसे रोज जिला मुख्यालय इस आस में जाता कि शासन से सहायता राशि मिल जाए। जिससे वह इलाज कराकर इस असहनीय दर्द से राहत पा सके। हर दिन वह निराश लौटता है । पुष्पेंद्र के हालात को देखकर दफ्तरों में बाबुओं का दिल नहीं पसीज रहा है। बाबु बिना रिश्वत के फाइल नहीं बढ़ा रहा। पुष्पेन्द्र को एहसास हो ही गया कैसर उसे ही नहीं बल्कि सिस्टम में भी है। बुधवार को वह एडीएम रेखा एस चौहान से मिला तो एडीएम को पुष्पेंद्र का दर्द समझ मे आ गया और उन्होंने बाबू की जमकर लताड़ लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। जल्द से जल्द सहायता दिलवाने का भी आश्वासन दिया। चपटा गांव निवासी 47 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शदेवी सिंह मुख कैंसर से पीड़ित है।

यह भी देखें: बेला में नहाते समय नहर में डूबी किशोरी

इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। इलाज के रुपये न होने के कारण उसने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से मदद की गुहार लगाई। विधायक गुड़िया कठेरिया ने बीमारी अनुदान से सहायता देने की संस्तुति कर दी। पुष्पेंद्र का इलाज कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर में चल रहा है। अब पुष्पेंद्र संस्तुति का पत्र लिए तीन माह से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। चक्कर लगाकर थक गया है। पुष्पेंद्र का आरोप है कि बाबु उससे रुपये मांग रहे हैं। बुधवार को पुष्पेन्द्र ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान से मदद की गुहार लगाई और सारी जानकारी दी। एडीएम का दिल पसीज गया उसका दर्द सुनकर उन्होंने बाबू को बुलाकर जमकर लताड़ लगाई और कार्रवाई की भी बात कही। एडीएम ने पुष्पेंद्र को जल्द सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें: ड़ी एम के आकस्मिक निरीक्षण से घबराए अधिकारी दौड़े क्षेत्र में

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News