बच्चों के लिए अलग से स्थापित किया जा रहा प्लांट
फर्रुखाबाद । जिले में अभी तक कोरोना के कारण लोग भयभीत थे. लेकिन बदलते मौसम में गांव में फैली गंदगी के कारण मच्छर जनित बीमारियां पनप रही हैं. जहानगंज थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांव में बुखार से पीड़ित है. शायद ही ऐसा कोई घर हो जहा घर में मरीज बुखार से पीड़ित नहीं है।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में एक बच्चा सहित बुखार से 7 लोगों की मौत,जिले के जरारी गांव का मामला
सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ना मिलने से ग्रामीण गांव में ही झोलाछाप का इलाज कराने का को मजबूर हैं. झोलाछाप जांच केंद्रों पर डेंगू बताकर मरीजों में खौफ पैदा कर सरकारी स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है. ।ग्राम पतोंजा में मजरा कोठी में भीषण गंदगी के कारण पहले बुखार से चार लोगों की मौत हो गई थी. गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया।
यह भी देखें : सीएम योगी ने सभी जिलों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए, संक्रामक रोगों के बढ़ने से लिया एक्शन
ब्लाक कमालगंज के गांव जरारी में पिछले दिनों से बुखार के चलते 7 और गांव कोठी में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव वाहिदपुर में भी लोग बुखार की चपेट में हैं. 400 से ज्यादा लोग बुखार से पडे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बुखार के केस बढ़ते जा रहे है.
ग्रामीणों के मुताबिक स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचकर खानापूर्ति की है. जहानगंज थाना क्षेत्र के मूसाखिरिया गांव में करीब 12 दिनों से बुखार फैला हुआ है.गांव के करीब 4 सैकड़ा से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं |
यह भी देखें : सुन्दरीपुर मेडिकल कैम्प का सी एम ओ ने किया निरीक्षण, फैल रही बीमारियों की रोकथाम को दिए निर्देश, घरों के सफाई रखने की बात कही
वही सीएमओ सतीश चंद्र ने बताया कि हम लोग खुद गांव में जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं करीब 10 गांव में हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं. जबकि मैने और डीएसओ खुद जरारी गांव में जाकर जांच की. जिनमें तीन मलेरिया से तथा छह संदिग्ध में है. ज्यादातर मामले वायरल फीवर के हैं जो कि बदलते मौसम के कारण है जब सबाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की टीमों को जिलों में भेजा हैं |
तो फर्रुखाबाद को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक तो हम अपने डॉक्टरों से ही व्यवस्था चला रहे हैं.बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने बताया कि उनके लिए एक प्लांट तैयार किया जा रहा है.जिसमें एक इंजीनियर की आवश्यकता है.जो की कंपनी की तरफ से भेजा गया है. जो कि बीमार होने के कारण अभी तक नहीं पहुंचा है. जैसे ही वह आते हैं वैसे ही हमारा प्लांट चालू हो जाएगा.