- फफूंद कस्बे के मोहल्ला भराव में मकानों में चौड़ी हुई दरारें
- चिंतित रहवासियों ने अधिशाषी अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
औरैया। औरैया शहर के मोहल्ला मदार दरवाजा में करीब एक दर्जन से अधिक घरों में दरारें पड़ने की समस्या के बाद फफूंद के एक मोहल्ला में भी कई घरों में चौड़ी दरारें पड़ने से लोग चिंतित हो उठे हैं।इस संबंध में संबंधित मकानों में रहने वालों ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।नगर पंचायत फफूंद के मोहल्ला भराव में बीते लगभग आठ माह पूर्व कई घरों में हल्की हल्की दरारें आ गईं थीं।अब दरारों के बढ़ने पर गृहस्वामियों को अपने घरों की चिंता सता रही है।
यह भी देखें : औरैया में भी परेशान ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया
नगर पंचायत फफूंद के मोहल्ला भराव निवासी शारिक खान,सोनी,जमाल खां,कमाल खां, मुहम्मद आकिब, मना उल्लाह खां, अनवार,नईमा बेगम,सना उल्लाह खान आदि ने नगर पंचायत फफूंद के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि उनके घरों में पिछले लगभग आठ माह पहले हल्की हल्की दरारें हो गई थीं, लेकिन अब दरारें बढ़ती जा रहीं हैं। जिससे ग्रहस्वामियों को अपने मकान क्षतिग्रस्त होने की चिंता सताने लगी है। पीड़ितों ने अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना से अतिशीघ्र जांच कर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।