Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बंध लगाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक

सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बंध लगाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक

by
सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बंध लगाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक

सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बंध लगाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक

इटावा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, आजकल प्री मानसून सीजन चल रहा है बरसात भी आने वाली ही है और तब आसपास के ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश होना एक आम बात होगी। लेकिन आज 21 वीं सदी के इस हाईटेक भारत में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश के प्रति जन जागरूकता न होना एक बड़ी ही समस्या भी है। जिसका खामियाजा आज कई ग्रामीण भुगत भी रहे है और आने वाले समय में भुगतेंगे । सही जानकारी न होने की वजह से सर्प दंश के बाद सही समय से सही इलाज न मिलने पर कई लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं या फिर न्यूरोटॉक्सिक वेनम के दुष्प्रभाव से शरीर का तंत्रिका तंत्र सामान्य से विकृत हो जाने के कारण हमेशा के लिए विकलांग भी हो जाते हैं।

जीवनदायिनी एंबुलेंस एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवन रक्षा करने में रही सफल

एक ऐसा ही ताजा मामला पिछले शनिवार की रात्रि का सामने आया है जिसमें एक 15 वर्षीय बच्ची जौली निवासी सुजापुर मैनपुरी जो कि अभी सैफई पीजीआई में भर्ती है। जिसके बाएं पैर में स्पेक्टिकल कोबरा की बाइट हुई । असल में जौली घर में लाइट चली जाने के बाद बक्से के नीचे से हाथ वाला पंखा निकाल रही थी तभी बक्से के नीचे छिपे जहरीले कोबरा सर्प ने उसे काट लिया। जब उसे थोड़ा सा चक्कर आया तो बाइट के बाद माता पिता ने सोचा कि किसी चूहे ने काटा होगा। तबियत बिगड़ने पर घर वाले उसे गांव के ही किसी झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक बाबा के पास ले गए वहां झाड़ फूंक में 2 से 3 घंटे लग गए जिससे उसका वह महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया जिससे उसकी हालत सुधर सकती थी व ऐसी स्थिति उतपन्न नही होती।

14 साल से एक ही स्थान पर जमें मनरेगा के तकनीकी सहायकों को लेकर उठाया सवाल

अब यदि इस बच्ची की हालत यूं ही बनी रही तो दुर्भाग्य से भविष्य में इसका अंग भंग भी हो सकता है। जनपद इटावा के वन्यजीव विशेषज्ञ व मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने सर्पदंश की इस घटना का जिक्र करते हुए सभी जनपद वासियों से निवेदन किया है कि, कृपया सर्पदंश होने पर बिल्कुल भी न घबराएं बस काटे गये स्थान से दूर दो जगह एक हल्का सा ही बंध लगाकर सीधे 20 से 30 मिनट में ही मरीज को अपने नजदीकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही ले जाएं और चिकित्सक की देख रेख में एंटीवेनम या पोलिवेनम लगवायें और इस तरह की परेशानी से अपने प्रियजन को भी बचाएं।

You may also like

1 comment

Leave a Comment