IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 40 में मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और मनदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की। इस जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट टेबल में केकेआर को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने विजयी अभियान को जारी रखा इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत के बाद पंजाब का हौसला बढ़ा हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभ्मन गिल ने बनाएं।
पंजाब के लिए मंदीप सिंह और क्रिस गेल ने विस्फोटक पारी खेली। दोनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब ने 150 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में पंजाब की ये लगातार पांचवीं जीत है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन मनदीप सिंह ने 8 रन बनाएं। उन्होंने 56 गेंद की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रिस गेल ने 29 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। मंदीप ने इस पारी को अपने पिता को समर्पित किया। उनके पिता का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ था। केएल राहुल ने 25 गेंद पर 28 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान से खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गई है। किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार जीत से पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। उसके लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। गिल के अलावा कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 25 गेंद पर 40 रनों का योगदान दिया।
हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं रही। कोलकाता के बेहतरीन गेंदबाज लौकी फर्गुसन भी काम ना सके। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने आखिरी ओवरों में 13 गेंद पर 24 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आकंड़े को नहीं छू सका। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने 3, क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए।