औरैया। जिले की अजीतमल सीएचसी में संदिग्ध हालत में लाए गए एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। स्वजनों ने आपसी विवाद के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिए जाने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
यह भी देखें : ऑस्कर 2023 में आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ पुरस्कार मिला
अजीतमल क्षेत्र के बेलाझार गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र शिवनाथ की पत्नी रविवार की सुबह रिश्तेदारी से वापस लौटी थी। घर पर किसी बात को लेकर अशोक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। देर शाम पत्नी व दोनों बच्चे एक कमरे में थे, तभी अशोक जोर से चिल्लाते हुए गिर पड़ा। मुंह से निकल रहे झाग और आ रही बदबू को देखकर जहरीला पदार्थ निगल लिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए स्वजन उसे सीएचसी अजीतमल ले आए। जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और सीएचसी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी देखें : होली मिलन समारोह में कवियत्रियो ने बांधा समा,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि रविवार को पति पत्नी के बीच बहस और मारपीट के बाद अशोक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने की जानकारी स्वजनों ने दी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।