Tejas khabar

23 साल बाद औरैया में मूर्त रूप ले रहा डीएम आवास

23 साल बाद औरैया में मूर्त रूप ले रहा डीएम आवास
23 साल बाद औरैया में मूर्त रूप ले रहा डीएम आवास

औरैया । औरैया जनपद सृजित होने के करीब 23 साल बाद जिले में जिलाधिकारी आवास मूर्त रूप ले रहा है। करीब 3 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय ककोर में कलेक्ट्रेट के निकट बनने वाले जिलाधिकारी आवास का डीएम सुनील कुमार वर्मा ने इसी साल मार्च में शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद से कार्यदाई संस्था तेजी से निर्माण कार्य में जुटी हुई है।

यह भी देखें : संदिधावस्था में महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि 17 सितंबर 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने औरैया व बिधूना तहसील को इटावा से अलग कर औरैया जनपद का सृजन किया था। जनपद बनने के बाद से अब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत तमाम उच्चाधिकारियों के आवास अस्थाई रूप से औरैया शहर के विभिन्न परिसरों में बने हुए हैं। करीब 23 साल के अंतराल के बाद अब जिलाधिकारी के लिए स्थाई आवास का निर्माण कलेक्ट्रेट के निकट जिला मुख्यालय पर कराया जा रहा है।

यह भी देखें : फफूंद रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रेक पर मिला होटल व्यवसाई का शव

297.50 लाख रुपए की लागत से कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा आवास निर्माण का काम तेजी से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डीएम आवास परिसर में शिव मंदिर का भी निर्माण कराया जा रहा है, इसके लिए यमुनोत्री धाम सेवा ट्रस्ट साईं मंदिर को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है।

Exit mobile version