औरैया/जालौन/फर्रुखाबाद/ इटावा/मैनपुरी/उन्नाव | प्रदेश सरकार के आदेश मिलने के बाद आखिर 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खुल गये। बेसिक परिषद के स्कूलों में शिक्षकों ने कोविड-19 का पालन करते हुए सैनिटाइजर और मास की व्यवस्था की साथ ही बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठा कर क्लासेस शुरू की। प्राइमरी शिक्षक राकेश सिंह ने बताया प्रशासन के आदेश के बाद 1 तारीख से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय शुरू हो गए हैं कोशिश की जाएगी कि कोरोना नियमों को देखते हुए स्कूल को दो पारियों में खोला जाए।
यह भी देखें : डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उठायें जायें सभी आवश्यक कदम – डीएम
वहीं औरैया मे बताते चलें कि बच्चों को स्कूल लाए अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए । हालांकि बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था पहले की तरह ही चल रही है। स्कूल की अध्यापक बीना मिश्रा ने बताया की स्कूलों को दो शिफ्टों में खोला गया है पहली शिफ्ट 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 11.30 से 1.30 बजे तक चलेगी । दोनों पालियों में अलग अलग क्लास के बच्चो को पढ़ाया जाएगा हालांकि अभी स्कूल में बच्चे कम आ रहे हैं।